मनोज तिवारी ने लगाया 'आप' पार्टी पर धांधली का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वार्डों के लिए वोटिंग जारी है। ठंड के बावजूद भी मतदाता बड़ी संख्या में वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। 12 बजे तक सिर्फ 18% वोटिंग हुई है। भाजपा और आप में कड़ा मुकाबला है। चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।

मनोज तिवारी ने बीजेपी समर्थक 450 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि जहां धांधली हुई है, वहां पुनर्मतदान कराया जाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थक 450 लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है। मनोज तिवारी ने कहा कि अगर इस तरीके से नाम कटेंगे तो निश्चित तौर पर हम पुनर्मतदान की मांग को लेकर चुनाव आयोग आएंगे।

दिल्ली बीजेपी ने इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है किदुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग के खिलाफ वीडियो के आधार पर चुनाव से जुड़ी गाइडलाइंस और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

तो वहीं BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बताया कि दिल्ली BJP ने चुनाव आयोग से AAP की शिकायत की है। उन्होंने ट्वीट किया- आप के दुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग ने कल रात एमसीसी और चुनावी गाइडलाइंस का उल्लंघन किया। हार के डर से आप अवैध नकदी और शराब बांटते और अवैध प्रचार करते हुए पकड़ी गई। इसका वीडियो सामने आए हैं। इस पर सख्त कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया है।

मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में धांधली के आरोप लगाए तो आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने पलटवार किया है. दिलीप पांडेय ने कहा कि मनोज तिवारी रोना बंद करें. उन्होंने कहा कि जनता एमसीडी पर बीजेपी के 15 साल के शासन से त्रस्त है. आम आदमी पार्टी के विधायक ने मनोज तिवारी पर शायराना अंदाज में तंज करते हुए कहा ‘अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, हमारी कत्ल का इल्जाम हम पर ही रख दो’.

दिल्ली में चुनाव के लिए हर किसी में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से कुल 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है। नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *