नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला आज खेला गया। ढाका के शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना ली है। मेहंदी हसन ने टीम इंडिया के हाथों से जीता हुए मैच छीन लिया। सीरीज का अगला मुकाबल 7 दिसंबर को खेला जाएगा।
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद की खराब रही है। पहले ही वनड़े मुकाबले में टीम इंडिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आए। टॉप 4 बल्लेबाज 100 से पहले ही ढेर हो गए। बता दें कि 7 साल बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची है।
एक वक्त में जब भारतीय टीम की झोली में मैच जाता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहंदी हसन ने भारत के अरमानों पर पानी फेर दिया और मैच को अपनी झोली में कर दिया। इतना ही नहीं केएल राहुल ने मेहंदी हसन का आसान से कैच भी छोड़ दिया। मेहंदी हसन ने 38 रन की पारी खेली और मैच को जीतवा दिया।
टीम इंडिया 186 रनों पर आल आउट हो गई है। इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश के लिए शाकिब ने पांच विकेट चटकाए, जबकि इबादत हसन ने चार विकेट लिए।
India are all out for 186!
What a bowling performance from Bangladesh 👏
Follow the #BANvIND action 👉 https://t.co/Ymfh2IDe14 pic.twitter.com/J5QytJLtw1
— ICC (@ICC) December 4, 2022
शाकिब अल हसन ने इस मैच में पांच विकेट लिए है। भारत का स्कोर 150 के पार हो चुका है। दीपक चहर शून्य पर आउट हो गए है। क्रीज पर केएल राहुल और मोहम्मद सिराज मौजूद है।
Five-wicket haul 🔥
Shakib Al Hasan, you beauty!
Follow the #BANvIND action 👉 https://t.co/Ymfh2IDe14 pic.twitter.com/MlIM4S0B1m
— ICC (@ICC) December 4, 2022
भारत को छठा झटका लग चुका है। शाहबाज अहमद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए है।
1ST ODI. WICKET! 33.2: Shahbaz Ahmed 0(4) ct Shakib Al Hasan b Ebadot Hossain, India 153/6 https://t.co/XA4dUcD6iy #BANvIND
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
टीम को पांचवां झटका लगा है। वॉशिंगटन सुंदर को 43 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए है। उन्हें शाकिब अल हसन ने पवेलियन भेजा है।
1ST ODI. WICKET! 32.3: Washington Sundar 19(43) ct Ebadot Hossain b Shakib Al Hasan, India 152/5 https://t.co/XA4dUckX4q #BANvIND
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
केएल राहुल ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वनडे में ये उनकी 11वीं हाफ सेंचुरी है।
FIFTY for KL Rahul 👏👏#TeamIndia vice-captain @klrahul brings up his 11th ODI half-century off 49 deliveries.
Live – https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/MB2pMViVXQ
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
क्रीज पर केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर मौजूद है दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है।
50-run partnership comes up between KL Rahul and Washington Sundar off 61 deliveries.
Live – https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/AHibUuYQhn
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 142 हो गया है।
1ST ODI. 29.6: Mehidy Hasan Miraz to K L Rahul 6 runs, India 142/4 https://t.co/XA4dUcD6iy #BANvIND
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में निपट गए। शिखर धवन 17 गेंद में महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेंहदी हसन मिराज ने धवन को क्लीन बोल्ड करके अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 27 बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया ने महज 42 रन पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। वहीं शाकिब अल हसन ने अपने इसी ओवर में कोहली 9 बनाकर पवेलियन भेज दिया। अय्यर भी अपने बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए और इबादत हसन ने उन्हें 24 रन पर आउट कर दिया।
☝️ Rohit Sharma
☝️ Virat KohliTwo wickets in quick succession for Bangladesh 💥
Follow the #BANvIND action 👉 https://t.co/Ymfh2IDe14 pic.twitter.com/qOGZhPQUCV
— ICC (@ICC) December 4, 2022