Delhi MCD Election : खत्म हुआ मतदान, 1349 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में हुई कैद

नई दिल्ली। Delhi MCD Election 2022 चुनाव संपन्न हो चुके हैं। नतीजों की घोषणा आगामी सात दिसंबर को होगी। चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी है। सुबह आठ बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई, जो कि शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रही। सुबह मतदान में रफ्तार दिखी, लेकिन सुरज ढलने के साथ ही सुस्ती आ गई।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव में 50 फीसद से अधित की वोटिंग दर्ज की गई है। वोट देने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़कर रख दिया है। 1349 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब सभी को नतीजों के दिन यानी की सात दिसंबर का इंतजार है। बता दें कि नगर निगम की 250 सीटों पर मतदान हुआ है।

 

चुनाव शांतिपूर्ण रहे। कहीं किसी भी प्रकार की हिंसक घटनाएं नहीं हुईं। सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। ईवीएम में भी कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, महरौली में ईवीएम में शिकायत देखने को मिली थी, जिसके बाद उसे सुलझा लिया गया था। इस बीच कई मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की भी बात कही, जिसे लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी ने इसे आम आदमी पार्टी की साजिश बताया। सभी ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 12.30 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हुआ, जो दोपहर 2.30 बजे बढ़कर 30% हो गया था। चार बजे तक 45 प्रतिशत आंकड़ा पहुंचा है। ध्यान रहे, निगम के एकीकरण के बाद यह निगम का पहला चुनाव है।

इससे पहले साल 2017 के चुनाव में 53 फीसद वोटिंग दर्ज की गई थी। बता दें, नगर निगम की एकीकरण से पहले निगम में 272 वार्ड थे। एकीकरण के बाद मात्र 250 वार्ड रह गए हैं। वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों में जमकर खींचतान देखने को मिली थी। किसी ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं तो किसी ने दूसरों की खामियों को उजागर कर जनता जनार्दन को रिझाने की कोशिश की, लेकिन अब किसकी कोशिश कामयाब हुई है और किसकी नहीं? यह तो फिलहाल नतीजों के दिन यानी की सात दिसंबर को ही स्पष्ट हो पाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *