नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव यानी एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है। मतदाता शाम 5:30 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले की तरह देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शहर के लोगों से अपील की कि वे दिल्ली नगर निगम (MCD) में एक ईमानदार और बेहतर शासन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ईमानदार पार्टी को वोट देने की अपील की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लोगों से “भ्रष्टाचार मुक्त सरकार” के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होनें लिखा है, “ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें. दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें. उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ़ सुथरा करेंगे. काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें।”
ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें
भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें
दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे, साफ़ सुथरा करेंगे
काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2022
दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों दिग्गज पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दिल्ली नगर निगम यानी म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी- MCD) के 250 वार्डों के चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता वोटिंग करने के लिए योग्य हैं। इस बार वार्ड सदस्य बनने के लिए कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान संपन्न हो जाने के बाद इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।