नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा से बदसलूकी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। दरअसल इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छात्रा का कहना है कि शुक्रवार को प्रोफेसर उसे किताब देने के बहाने अपने घर ले गए थे। वहीं उन्होंने जबरदस्ती की। यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है।
घटना सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन ने प्रोफेसर को सस्पेंड किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किए। स्टूडेंट यूनियन ने कहा कि छात्र पूरी रात रजिस्ट्रार को फोन और मैसेज करते रहे, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ट्रिब्यूनल ने इस मामले को दबाने की कोशिश की और एक्शन लेने में देरी की। प्रोफेसर की गिरफ्तारी और प्रदर्शनों के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को सस्पेंड किया। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन बंद किया।
डीसीपी, गाचीबोवली के अनुसार, “घटना शुक्रवार को हुई जब वह छात्रा को शाम करीब 4 बजे अपने घर ले गया और उसे रात करीब 9 बजे विश्वविद्यालय में वापस छोड़ा। लड़की ने दोस्तों को बताया कि प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। लड़की विदेशी है और केवल थाई भाषा जानती है।”
अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता स्नातकोत्तर की छात्रा है। साथ ही विदेशी होने की वजह से वह अंग्रेजी या हिंदी में बात नहीं कर पा रही है। इसलिए उसका बयान दर्ज कराने के लिए अनुवादक की मदद मांगी गई है। पुलिस छात्रा के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने शुक्रवार शाम को अपने निवास पर बुलाया था। जहां उसने छात्रा से बदसलूकी करने का प्रयास किया था।
गौरतलब है कि लड़कियों और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल में यूपी से हैरान करने वाले मामला सामने आया था। यहां एक शिक्षक को कक्षा 6ठी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। परिजनों के मुताबिक, शिक्षक की इस हरकत से बच्ची इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। शिक्षक ने बच्ची को धमकाया भी था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।