दिल्ली के तिलक नगर इलाके में शुक्रवार को एक महिला का शव बरामद हुआ है। उसका शव उसके किराये के घर से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान रेखा रानी के रूप में हुई है, जो आरोपी के साथ लिव-इन पार्टनर में रह रही थी। रानी की एक 16 साल की बेटी भी है। महिला के जबड़े, गले और हाथ पर चाकू से वार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला का जानकार ही निकला। उसे क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। वारदात गुरुवार दोपहर की है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मनप्रीत है। 46 साल का मनप्रीत अभी पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदल रहा है। तफ्तीश की जा रही है कि आखिर हत्या की मुख्य वजह क्या थी। इसे एसीपी यशपाल और इंस्पेक्टर सुनील की टीम ने पकड़ा। आगे की जांच के लिए आरोपी को लोकल पुलिस के हवाले किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि उसकी बेटी ने अपने बयान में कहा कि वह जब अपनी मां को जगाने के लिए गई तब वहां महिला का पार्टनर मौजूद था। जब उसने व्यक्ति से पूछा कि उसकी मां कहां है तो व्यक्ति ने कहा कि वह बाहर गई हैं और उसे भी बाहर जाने के लिए कहा। अधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी आशंका के मद्देनजर वह घर से बाहर चली गई।

पुलिस के मुताबिक बेटी के बाहर जाने के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर वहां से भाग गया। पश्चिम दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस घनश्याम बंसल ने कहा कि सामने आया है कि महिला को दो जगह चाकू मारा गया है। उनके मुताबिक, एक बार जबड़े और गले पर चाकू से वार किया गया जबकि दूसरा वार हाथ पर किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *