नई दिल्ली। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने 30 नवंबर को एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले चेयरपर्सन प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा दिया था। रवीश कुमार की माने तो वो अब अपने यूट्यूब चैनल पर ही तहलका मचाएंगे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद यूट्यूब पर दी साथ ही गुरुवार को एक ट्वीट भी किया।वही अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने अब रवीश कुमार की चुटकी शुरू कर दी हैं। जंहा कुछ लोगों ने उनको स्पोर्ट किया तो कुछ ने जमकर ट्रोल किया।
गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर रवीश कुमार के इस्तीफे और उनके काम को लेकर लिखा,”चैनल छूटा है, चाल-चलन नहीं। अब भाई साहब #YouTube पर उत्पात मचायेंगे।” जिसके बाद उनके ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने उन्हें सबसे ताकतवर पत्रकार बताया तो कुछ ने है।
शाम नाम के यूजर ने लिखा,”अरे शुक्ला ये बता पत्रकारिता से क्यों चिढ़ है तुम लोगों को? पत्रकार का धर्म है सरकार से सवाल करना।” मनीकांत नाम के यूजर ने लिखा,”दिन भर राष्ट्रभक्ति का ज्ञान देनेवाले शुक्लाजी को रवीश कुमार की स्वतंत्र पत्रकारिता से नफरत हो गई।
राष्ट्र को गुलामी की तरफ ले जाती मीडिया इनके लिए इनका भगवान बन गई। तो यह मान कर चलें की दिन भर हिंदू मुस्लिम, भारत पाकिस्तान करना ही देशभक्ति है और जीडीपी पर बात करना मूर्खता।”
वही अभिनेता प्रकाश राज ने लिखा कि मेरे देश के सबसे अमीर लोग भी नहीं खरीद पाए
My country’s Richest Man the bigots couldn’t buy …#justasking pic.twitter.com/XC1apVcLaG
— Prakash Raj (@prakashraaj) December 1, 2022
इनके अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी रवीश कुमार के ऊपर बने मीम को शेयर करते हुए लिखा,”प्राइम टाइम टेलीविजन पत्रकारिता की प्यार भरी याद में।
I have seen the best time of news channels in India (1980 to 2014) and i have seen end of them. #NDTV was last channel and #RavishKumar was last journalist. But people can still watch some foreign news channels like #CNN #BBC etc.
— KRK (@kamaalrkhan) November 30, 2022
केआरके ने रवीश कुमार को सबसे अच्छा जर्नलिस्ट बताया है। उन्होंने लिखा,”मैंने भारत में 1980 से 2014 तक न्यूज चैनल का सबसे अच्छा समय देखा है। एनडीटीवी आखिरी चैनल था और रवीश कुमार आखिरी पत्रकार थे। लेकिन लोग अब भी कुछ विदेशी चैनल देख सकते हैं जैसे सीएनएम, बीबीसी आदि।”
सामने वाले फुटपाथ पर अब #RavishKumar जी को बैठा हुआ पायेंगे ! pic.twitter.com/I8IFOs7iWp
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 30, 2022
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तो हदे पार करते हुए बरखा दत्त की फुटपाथ पर बैठकर पत्रकारिता करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”सामने वाले फुटपाथ पर अब रवीश कुमार जी को बैठा हुआ पायेंगे।” इसपर एक यूजर ने लिखा,”कम से कम वो देश की सही स्थिति को बता देंगे।”