फिल्म इंडस्ट्री के लोग रविश कुमार को कर रहे हैं ट्रोल

नई दिल्ली। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने 30 नवंबर को एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले चेयरपर्सन प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा दिया था। रवीश कुमार की माने तो वो अब अपने यूट्यूब चैनल पर ही तहलका मचाएंगे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद यूट्यूब पर दी साथ ही गुरुवार को एक ट्वीट भी किया।वही अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने अब रवीश कुमार की चुटकी शुरू कर दी हैं। जंहा कुछ लोगों ने उनको स्पोर्ट किया तो कुछ ने जमकर ट्रोल किया।

गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर रवीश कुमार के इस्तीफे और उनके काम को लेकर लिखा,”चैनल छूटा है, चाल-चलन नहीं। अब भाई साहब #YouTube पर उत्पात मचायेंगे।” जिसके बाद उनके ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने उन्हें सबसे ताकतवर पत्रकार बताया तो कुछ ने है।

शाम नाम के यूजर ने लिखा,”अरे शुक्ला ये बता पत्रकारिता से क्यों चिढ़ है तुम लोगों को? पत्रकार का धर्म है सरकार से सवाल करना।” मनीकांत नाम के यूजर ने लिखा,”दिन भर राष्ट्रभक्ति का ज्ञान देनेवाले शुक्लाजी को रवीश कुमार की स्वतंत्र पत्रकारिता से नफरत हो गई।

राष्ट्र को गुलामी की तरफ ले जाती मीडिया इनके लिए इनका भगवान बन गई। तो यह मान कर चलें की दिन भर हिंदू मुस्लिम, भारत पाकिस्तान करना ही देशभक्ति है और जीडीपी पर बात करना मूर्खता।”

वही अभिनेता प्रकाश राज ने लिखा कि मेरे देश के सबसे अमीर लोग भी नहीं खरीद पाए

इनके अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी रवीश कुमार के ऊपर बने मीम को शेयर करते हुए लिखा,”प्राइम टाइम टेलीविजन पत्रकारिता की प्यार भरी याद में।

केआरके ने रवीश कुमार को सबसे अच्छा जर्नलिस्ट बताया है। उन्होंने लिखा,”मैंने भारत में 1980 से 2014 तक न्यूज चैनल का सबसे अच्छा समय देखा है। एनडीटीवी आखिरी चैनल था और रवीश कुमार आखिरी पत्रकार थे। लेकिन लोग अब भी कुछ विदेशी चैनल देख सकते हैं जैसे सीएनएम, बीबीसी आदि।”

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तो हदे पार करते हुए बरखा दत्त की फुटपाथ पर बैठकर पत्रकारिता करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”सामने वाले फुटपाथ पर अब रवीश कुमार जी को बैठा हुआ पायेंगे।” इसपर एक यूजर ने लिखा,”कम से कम वो देश की सही स्थिति को बता देंगे।”

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *