नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया। पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी। राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारी संख्या में मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
आपको बता दें कि पहले चरण में सुबह 9:00 बजे तक 4.92% मतदान हुआ। पहले चरण में राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने बताया कि 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण इलाके हैं। उसने बताया कि मतदान पर करीबी नजर रखने के लिए 13,065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया जा रहा है। गुजरात में 27 वर्ष तक शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार सातवीं बार सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है।
2.39 करोड़ वोटर
गुजरात चुनाव के पहले फेज में कुल मिलाकर 2.39 करोड़ (2,39,76,670) वोटर हैं। जिसमें से 1,24,33,362 पुरुष वोटर और 1,15,42,811 महिला वोटर हैं। इसके अलावा पहले फेज में 497 थर्ड जेंडर के भी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
25,434 पोलिंग स्टेशन
चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए कुल 25,434 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो। इसमें से 9,018 शहरी पोलिंग स्टेशन और 16,416 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन हैं। बता दें कि दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों के 19 जिलों की कुल 89 सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पिछले बार गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस सिर्फ 77 सीटों पर सिमट कर रही गई थी।
इसके साथ ही, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।