नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर यानी कल गुरुवार को वोटिंग होगी। विधानसभा की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर कल मतदान होना है। चुनाव प्रचार का दौर कल यानी 29 नवंबर को थम गया है और पहले चरण के मतदान में दक्षिण गुजरात के 19 जिलों और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की 89 सीटों के लिए कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में – 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
गुरुवार की सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू होगी
वोटिंग कल गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी। गुजरात पहले चरण के लिए कुल 2,39,76,670 मतदाता वोट डालेंगे इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं, राज्य में कुल 4,91,35,400 मतदाता रजिस्टर्ड हैं।
गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए 25,434 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 मतदान केंद्र शामिल होंगे। पहले चरण के चुनाव में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा।
त्रिकोणीय है मुकाबला
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है। ऐसे में यह चुनाव त्रिकोणीय हो गया है और इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प हो सकता है।
मतदान की तारीख- 1 दिसंबर
मतगणना की तारीख- 8 दिसंबर
निर्वाचन क्षेत्रों की पूरी लिस्ट
अब्दसा (कच्छ)
मांडवी (कच्छ)
भुज (कच्छ)
अंजार (कच्छ)
गांधीधाम (एससी) (कच्छ)
रापर (कच्छ)
दासदा (अ.जा.) (कच्छ)
लिंबडी (सुरेंद्रनगर)
वाधवान (सुरेंद्रनगर)
चोटिला (सुरेंद्रनगर)
ध्रांगधरा (सुरेंद्रनगर)
मोरबी (मोरबी)
टंकारा (मोरबी)
वांकानेर (मोरबी)
राजकोट पूर्व (राजकोट)
राजकोट पश्चिम (राजकोट)
राजकोट दक्षिण (राजकोट)
राजकोट ग्रामीण (एससी) (राजकोट)
जसदान (राजकोट)
गोंडल (राजकोट)
जेतपुर (राजकोट)।
धोराजी (राजकोट)
कलावड़ (अ.जा.) (जामनगर)
जामनगर ग्रामीण (जामनगर)
जामनगर उत्तर (जामनगर)
जामनगर दक्षिण (जामनगर)
जामजोधपुर (जामनगर)।
खंभालिया (देवभूमि द्वारका)
द्वारका (देवभूमि द्वारका)
पोरबंदर (पोरबंदर)
कुटियाना (पोरबंदर)
मनावदर (जूनागढ़)
जूनागढ़ (जूनागढ़)
विसावदर (जूनागढ़)
केशोद (जूनागढ़)
मांगरोल (जूनागढ़)
सोमनाथ (गिर सोमनाथ)
तलाला (गिर सोमनाथ)
कोडीनार (एससी) (गिर सोमनाथ)
ऊना (गिर सोमनाथ)
धारी (अमरेली)
अमरेली (अमरेली)
लाठी (अमरेली)
सावरकुंडला (अमरेली)
राजुला (अमरेली)
महुवा (भावनगर)
तलजा (भावनगर)
गरियाधर (भावनगर)
पालीताना (भावनगर)।
भावनगर ग्रामीण (भावनगर)
भावनगर पूर्व (भावनगर)
भावनगर पश्चिम (भावनगर)
गढ़ाडा (अ.जा.) (बोटाड)
बोटाद (बोटाद)
नंदोद (एसटी) (नर्मदा)
देदियापाड़ा (एसटी) (नर्मदा)
जम्बूसर (भरूच)
वागरा (भरूच)
झगड़िया (एसटी) (भरूच)
भरूच (भरूच)
अंकलेश्वर (भरूच)
ओलपाड (सूरत)
मांगरोल (एसटी) (सूरत)
मांडवी (एसटी) (सूरत)
कामरेज (सूरत)
सूरत पूर्व (सूरत)
सूरत उत्तर (सूरत)
वराछा रोड (सूरत)
करंज (सूरत)
लिंबायत (सूरत)
उधना (सूरत)
माजुरा (सूरत)
कटारगाम (सूरत)
सूरत पश्चिम (सूरत)
चोर्यासी (सूरत)
बारडोली (एससी) (सूरत)
महुवा (एसटी) (सूरत)
व्यारा (एसटी) (तापी)
निज़ार (एसटी) (तापी)
डांग्स (ST) (डांग्स)
जलालपुर (नवसारी)
नवसारी (नवसारी)
गनदेवी (एसटी) (नवसारी)
बंसदा (एसटी) (नवसारी)
धरमपुर (एसटी) (वलसाड)
वलसाड (वलसाड)
पारडी (वलसाड)
कपराडा (एसटी) (वलसाड)
उम्बर्गगांव (एसटी) (वलसाड)