श्रद्धा हत्याकांड में आफताब की मनोचिकित्सक गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में एक अन्य घटनाक्रम में बड़ी बात सामने आई है। आफताब की सबसे हाल की प्रेमिका, जो एक मनोचिकित्सक है, उसने कहा है कि मैं तो ये सुनकर हैरान हूं कि आफताब ऐसा कर सकता है। मैं तो इस भयानक हत्याकांड के बारे में सुनकर सदमे में थी और बार-बार मुझे लग रहा था कि वो इंसान इतना बड़ा कृत्य कर सकता है। उसने बताया कि वह इस घटना के बाद अक्टूबर में दो बार उसके घर भी गई थी लेकिन वहां मुझे कोई ऐसा सुराग नहीं दिखा था कि उस घर में किसी के शव के टुकड़े छिपाकर रखे गए हैं, वो ये सुनकर हतप्रभ है और उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है।

आफताब की नई गर्लफ्रेंड ने यह भी बताया कि आफताब ने उसे एक अंगूठी भेंट की थी। उसके अनुसार, आफताब ने 12 अक्टूबर को एक फैंसी कृत्रिम अंगूठी उपहार में दी थी। सूत्रों के मुताबिक, यह अंगूठी श्रद्धा की थी। पुलिस ने आफताब के नए साथी से अंगूठी बरामद की थी और उसका बयान दर्ज किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब की ये पार्टनर पेशे से साइकेट्रिस्ट है।

 

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, आफताब की इस दोस्त ने बताया कि वह अक्टूबर के महीने में दो बार आफताब के फ्लैट पर आ चुकी थी। लेकिन उसे श्रद्धा की हत्या या घर में मानव शरीर के अंगों की मौजूदगी का कोई आभास नहीं था। आफताब कभी डरा हुआ नहीं लगा, उसने यह भी बताया कि वह अक्सर उसे अपने मुंबई वाले घर के बारे में बताता रहता था। आफताब और उसकी नई गर्लफ्रेंड एक ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए संपर्क में आए थे।

श्रद्धा की हत्या के बाद भी डेटिंग ऐप से लड़कियों से करता था दोस्ती

पुलिस के मुताबिक, आफताब अलग-अलग डेटिंग साइट्स के जरिए एकसाथ करीब 15 से 20 लड़कियों के संपर्क में था। जांच के दौरान, पुलिस ने उसके बम्बल ऐप रिकॉर्ड का पता लगाया जिसमें श्रद्धा की हत्या के लगभग 12 दिन बाद 30 मई को ऐप के माध्यम से आफ़ताब के संपर्क में आई एक लड़की के बारे में पता चला।

परफ्यूम का शौकीन है और सिगरेट खूब पीता था

आफ़ताब के मनोचिकित्सक दोस्त ने कहा कि उसका व्यवहार सामान्य लग रहा था। यहां तक कि बहुत केयरिंग नेचर का लगा था, मुझे कभी नहीं लगा कि उसकी मानसिक स्थिति आइडियल नहीं है, वह बिल्कुल सामान्य सा लड़का लगा. उसने यह भी बताया कि आफताब के पास तरह-तरह के डियोड्रेंट और परफ्यूम का कलेक्शन था और वह अक्सर उसे परफ्यूम तोहफे में दिया करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आफताब की नई साथी की काउंसलिंग की जा रही है, क्योंकि श्रद्धा हत्याकांड की जानकारी सामने आने के बाद वह सदमे में थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *