दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में घुसे रूस और चीन के लड़ाकू विमान

सियोल। दक्षिण कोरिया के हवाई रक्षा क्षेत्र में 2 चीनी और 6 रूसी युद्धक विमान घुस गए हैं सेना ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इस हरकत के बाद दक्षिण कोरिया की सेना ने अपने लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है। माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया का चीन और रूस के बीच तनाव और बढ़ेगा।

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) ने कहा कि चीनी H-6 बॉम्बर सुबह लगभग 5:50 बजे (2050 GMT मंगलवार) दक्षिण कोरिया के दक्षिणी और उत्तरपूर्वी तटों से बार-बार घुसा और बाहर निकल गया।

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि 2 चीनी और 6 रूसी लड़ाकू विमानों ने बिना किसी सूचना के उनके हवाई सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा, “कुछ घंटे बाद ये विमान जापान सागर से हवाई रक्षा क्षेत्र में फिर घुसे थे, जिसे कोरिया में पूर्वी सागर के रूप में जाना जाता है।” रिपोर्ट के अनुसार टीयू-95 बॉम्बर और एसयू-35 लड़ाकू जेट के साथ रूसी युद्धक विमान भी दाखिल हुए थे। वहीं जेसीएस का कहना है कि विमान ने दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया।

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से लगातार मिसाइलें दक्षिण कोरिया के तट पर दागी जा रही हैं, कई शॉर्ट रेंज की बैलेस्टिक मिसाइलों और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण दक्षिण कोरिया को धमकाने के लिए किया गया, और अब रूस-चीन के विमानों की घुसने की खबर दक्षिण कोरिया को चिंता में डाल रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *