फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में इनवर्टर फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। वही आस पास के लोगो का आरोप है कि दमकल विभाग देर से पहुंचा था इसलिए आग बढ़ गई और उन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

तहसील मुख्यालय से लगभग 14 किमी दूर कस्बा पाढ़म के मुख्य बाजार में रमन राजपूत के तिमंजिला मकान के बेसमेंट में फर्नीचर और भूतल पर इलेक्ट्रानिक्स का कारोबार होता है। जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनका और दो बेटों का परिवार रहता है। मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे बेसमेंट में फर्नीचर के शोरूम में आग लगी।

फर्नीचर में भड़की आग तेजी से फैली और ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई। आग लगते ही कारोबारी रमन राजपूत और उनका छोटा बेटा नितिन घर के बाहर आ गए, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य नहीं निकल सके और इस भयानक आग में परिवार के छह लोग जिंदा जल गए।

सूचना पर दो दमकल गाड़ियां पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगातार फैलती गई और चीखपुकार मची रही। इसके बाद पूरे जिले से दमकल मंगा ली गईं। सर्किल के चारों थानों का फोर्स भी पहुंच गया। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम पारसनाथ मौर्य और सीओ अनिवेश कुमार भी पहुंच गए। इधर मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

पुलिस बल ने आस पास के लोगों को शांत करने की कोशिश की और घटना स्थल जाँच पड़ताल की हादसे के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुँचाया। शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद सुबह पांच बजे तक सभी शवों परिजनों के सुपुर्द कर दिए गया।

वही घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर त्वरित गति से राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। वही घटना पर खेद प्रकट करते हुए सीएम योगी ने मृतकों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता तत्काल दिये जाने के निर्देश भी दिए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *