असम में रैगिंग से बचने के लिए छात्र ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदा

नई दिल्ली। असम की डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में रैगिंग से बचने के लिए खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है। यहां रैगिंग से परेशान एक छात्र ने पीएन जीबी हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, छात्र का नाम आनंद शर्मा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पीएन जीबी हॉस्टल में छात्र के साथ कई दिनों से रैगिंग की जा रही थी। वह सीनियर की रैगिंग से तंग आ गया था और इसी से बचने के लिए उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया। पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डिब्रूगढ़ के एसपी ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उसके 4 अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

 

सीएम ने दिए जांच के आदेश
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है और उन्होंने ट्वीट किया, ‘पता चला है कि डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के एक छात्र को रैगिंग के एक कथित मामले में चोट लगी है। करीबी नजर रखी गई थी और जिला प्रशासन के साथ आगे की कार्रवाई का समन्वय किया गया था। आरोपी की तलाश की जा रही है, पीड़ित को चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा रही है।’

 

सूत्रों के मुताबिक पीड़िता की मां ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कुछ बेहद गंभीर आरोप लगाए कि यह घटना उनके बेटे की रैगिंग और मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने, उसे मारने का प्रयास करने, उसके पैसे लूटने और उसका मोबाइल फोन छीनने के कारण हुई। उन्होंने अपने बेटे के हाथ में जबरन शराब और गांजा देकर आपत्तिजनक तस्वीरें लेने की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर उनके भविष्य के बचाव के लिए आधार तैयार करने की साजिश का भी आरोप लगाया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *