नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सोमवार को यात्रा का छठा दिन है। रविवार रात को चिमनबाग मैदान पर म्यूजिक शो के दौरान मौजूद रहने के बाद भी राहुल सुबह पांच बजे उठ गए। ठीक छह बजे बड़ा गणपति से यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई। राहुल गांधी का इंदौर में पड़ाव दो दिन का रहा। बीच में राहुल ने साइकिल भी चलाई और इसका वीडियो वायरल हो गया है। इस दौरान विधायक जीतू पटवारी समेत अन्य नेता दौड़ लगाते दिखाई दिए।
राहुल गांधी सोमवार सुबह कार में बैठकर चिमनबाग मैदान से बड़ा गणपति पहुंचे। स्थानीय नेता व पार्षद पहले से ही राहुल के इंतजार में खड़े थे। तिरंगे झंडे यहां लहरा रहे थे। राहुल के पहुंचते ही यात्रा शुरू हो गई। राहुल ने यात्रा के दौरान साइकिल भी चलाई। बाणगंगा में एक मंच पर बच्चे मलखंब करते दिखे। कुछ देर राहुल मंंच पर रुके और बच्चों के सिर पर हाथ फेर आगे बढ़ गए। यात्रा के दौरान कुछ युवकों के समूह ने मोदी समर्थन में नारे लगाए। राहुल ने उन्हें पास बुलाने का इशारा किया तो वे भाग गए।
इन्दौर में राहुल गांधी के सामने लक्ष्मीनारायण पानेरी सोशल मीडिया प्रभारी विधानसभा 02 ने लगाये मोदी मोदी के नारे एक मिनट रूकी रही भारत जोडो यात्रा
#bharatjodoayatra #ImACelebrity @BJP4India @BJP4MP @KapilMishra_IND @TajinderBagga @ajayjamwalbjp @HitanandSharma @modivanibharat pic.twitter.com/ILSQAuROCB— पं लक्ष्मीनारायण पानेरी (@laxmipaneribjp) November 28, 2022
LIVE: Shri @RahulGandhi along with Padyatris resume #BharatJodoYatra from Bada Ganpati Chowraha, Indore, Madhya Pradesh. https://t.co/Ac8eKcxycB
— Congress (@INCIndia) November 28, 2022
यात्रा के दौरान ख्यात शायर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने भी राहुल से मुलाकात की।अपनी दो पुस्तकें राहुल गांधी को भेंट की। साथ ही राहत इंदौरी की जीवनी भी उन्हें भेंट की। उन्होंने इन पुस्तकों को अपने पिता को समर्पित किया है।
हांफते नजर आए संजय शुक्ला
यात्रा इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से शुरू हुई। यहां के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी राहुल के साथ कदमताल करते नजर आए। राहुल इतने तेज कदमों से चल रहे थे कि शुक्ला कुछ देर बाद हांफने लगे। विधायक जीतू पटवारी पूरे समय पैदल चले। कांग्रेस नेता दीपू यादव को भी राहुल ने अपने पास बुलाया और कुछ देर तक चर्चा करते हुए चले।
फार्म हाउस पर रुकेंगे राहुल
दोपहर में यात्रा इंदौर शहर की सीमा से बाहर हो जाएगी। राहुल लंच के लिए बारोली गांव में विधायक संजय शुक्ला के फार्म हाउस पर रुकेंगे। यहां वे पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे। यह अब तक की उनकी सातवीं पत्रकार वार्ता होगी। यात्रा के दौरान हर राज्य में एक पत्रकार वार्ता वे ले रहे है।
मंगलवार को उज्जैन में आमसभा
यात्रा मंगलवार को उज्जैन पहुंचेगी। यहां राहुल महाकाल के दर्शन करेंगे। एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। यात्रा शाम चार बजे बारोली से शुरू होगी। सांवेर, तराना, निनौरा होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। आपको बता देें कि यात्रा अभी तक मध्यप्रदेश के चार जिलों से गुजर चुकी है। उज्जैन पांचवांं जिला होगा। अभी तक यात्रा छह राज्यों के 36 से ज्यादा जिलों से निकल चुकी है। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 380 किमी की दूरी तय करेगी।