नई दिल्ली। सबिहा अंसारी/स्पेशल कवरेज : प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर का आज आखिरी दिन है। ट्रेड फेयर में शनिवार को करीब 90,000 से अधिक लोग पहुंचे थे। रिकॉर्ड की माने तो फेयर के अंतिम दिनों में काफी भारी मात्रा में भीड़ दर्ज की गई। उसी क्रम में शनिवार को उम्मीद से अधिक भीड़ को देखते हुए आईटीपीओ ने रविवार को चार बजे ही मेला बंद करने का निर्णय लिया है।
रविवार को दोपहर 12.30 बजे के बाद 67 मेट्रो स्टेशनों पर व ऑनलाइन ट्रेड फेयर का टिकट मिलना बंद किया जा चुका था। खत्म होते फेयर के साथ ही यहां पर लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती ही गई। जंहा शनिवार को करीब 90,000 लोग तो शुक्रवार को यहां करीब 82 हजार दर्शक पहुंचे थे।
इस बार स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में मेला देखने पहुंचे। खास बात यह कि ज्यादातर स्टालों पर छूट मिलनी शुरू हो जाने से दर्शक खरीदारी भी कर रहे हैं। सरस आजीविका मेले में बनाना चिप्स, रागी पापड़, चावल पापड़, उड़द और गार्लिक पापड़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। फेयर के हर हॉल और राज्य के स्टॉल पर अच्छी खासी भीड़ नजर आई।यही कारण है कि मुक्तई महिला बचत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, जो जलगांव महाराष्ट्र से आई हैं, बताती हैं कि अभी तक यहां पर 10 क्विंटल से ज्यादा बनाना चिप्स बेच दिए हैं।
कर्नाटक के स्टाल पर भी नेचुरल फूड आइटम दिल्ली वालों को काफी पसंद आ रहे हैं। अंजीर हलवा, पाइनएप्पल हलवा बादाम मिक्स हलवा समेत हार्स ग्राम नमकीन पीनट नमकीन बेसन नमकीन आदि की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। तो वही दिल्ली में तुर्किश लाइट वाला स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बना।
जम्मू-कश्मीर पवेलियन में दुनिया भर से लोग आए थे, जहां कारीगरों द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियों को प्रदर्शनी में रखा गया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर की स्वदेशी कला और शिल्प की प्रतिभा को दर्शाया गया था, जिसने दुनिया भर में प्रशंसा हासिल की है। कृषि, बागवानी, कृषि उद्योग, जेकेआई, जेके मिनरल्स और अन्य सहित ग्यारह सरकारी विभागों और निगमों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए मेले में अपने स्टॉल लगाए थे।