संभल में पुलिस सुरक्षा के बीच चढ़ी दलित बेटी की बारात

राज्य। उत्तर प्रदेश के संभल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक दलित बेटी की बड़ी धूमधाम के साथ बारात निकाली।  इस बारात में 60 पुलिसवालों समेत सीओ आलोक सिद्दू, थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा भी शामिल हुए। बड़ी संख्या पुलिस वालों की मौजूदगी से ऐसा लग रहा था कि जैसे यहां पर किसी वीआईपी की शादी हो रही है। यही नहीं सीओ व थाना प्रभारी ने दलित बेटी की शादी में 11 हजार रुपये भी दिये। आजादी के बाद ये पहली बार है जब इस गांव में किसी दलित बेटी की बारात धूमधाम से चढ़ी हो।

दलित पिता रामकिशन ने संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा को पत्र भेजा जिसमे उन्होंने बताया कि गांव में सवर्ण समाज के लोग दलित बेटी की बारात को चढ़ने नहीं देते हैं।

21 साल की दुल्हन रवीना ने शादी में संगीत देने वाले डीजे के साथ अपने दूल्हे को घोड़े की सवारी करते देखने की इच्छा जताई थी। रवीना के चाचा राजेंद्र वाल्मीकि ने संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल को एक आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया था कि “कुछ ऊंची जाति के लोग दलित समुदाय के लोगों को डीजे और घोड़े के साथ बारात नहीं निकालने देंगे।” उन्होंने कार्यक्रम के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की थी। जिसको देखते हुए भारी मात्रा में बारात की सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *