मुंबई। मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान की लव लाइफ के चर्चे अक्सर सुर्खियों में रहते है। एक दूसरे को पिछले चार सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया सेंसेशन बने रहते हैं। अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चुप ही दिखाई देती हैं।

हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान जब जॉर्जिया से अरबाज की पूर्व पत्नी मलाइका संग उनके तालमेल के बारे में पूछा गया तो जॉर्जिया ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपने बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की।

इसी दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह मलाइका अरोड़ा से मिली हैं और उन्होंने जवाब दिया, ‘कई बार’। मलाइका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा, ‘मैं सच में उन्हें पसंद करती हूं और मैं उनकी जर्नी की काफी तारीफ करती हूं। उन्होंने भी इंडस्ट्री में जीरो से शुरुआत की थी। वह एक मॉडल थी और अपनी मेहनत के दम पर आज वो ऐसे मुकाम पर हैं जो आज भी काफी लोगों का सपना है।’

खान फैमिली के क्लोज हैं जॉर्जिया

अरबाज खान अपने भाई सलमान और परिवार के काफी क्लोज हैं। ये फैमिली एक साथ टाइम स्पेंड करने के लिए जानी जाती है। खान परिवार के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए जॉर्जिया ने कहा, “पूरी फैमिली ही कमाल की है, सभी लोग काफी खुले विचारों के हैं और बहुत प्यार करने वाले भी’।

22 साल के एज डिफरेंस पर भी बात की

इससे पहले एक दूसरे इंटरव्यू में अरबाज खान ने भी जॉर्जिया के साथ अपने रिलेशनशिप और 22 साल के एज डिफरेंस पर बात की। उन्होंने कहा- ‘हम दोनों के बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर है, लेकिन हम दोनों में से किसी ने भी इसे महसूस नहीं किया है। मैं कभी-कभी उनसे पूछता हूं कि क्या ये सच है? जब आप एक रिश्ते में आते हैं तो आप बहुत आगे का सोचकर नहीं चल सकते। ऐसे कई सवाल होते हैं, जिनका जवाब जरूरी होता है। हमें लगता है हम अपने रिश्ते के उस स्टेज पर हैं, जहां हम यह सोच सकते हैं कि इसे और आगे कैसे लेकर जाना है। अभी मेरे लिए इस पर बात करना बहुत जल्दबाजी होगी।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *