रोबोट बनेंगे पुलिस

नई दिल्ली/टैक डेस्क। इंसान अब मशीनरी युग से रोबोटिक युग में प्रवेश कर चुका है। ये वो युग है जब कंप्यूटर से बना इंसान हमारे जीवन को सरल बनाने में जुटा है। वो हमारे रोजमर्रा की चीजों में शामिल होकर उन्हें हमारे लिए आसान कर रहा है। जो काम पहले इंसानों के लिए असंभव हुआ करते थे वो आज रोबोट के जरिए चुटकियों में संभव है। दुनिया के तमाम देशों में रोबोट लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बने हुए हैं।

अभी तक हमने रोबोट को फायर ब्रिगेड कर्मचारी के रूप में आग बुझाते देखा था और होटल्स में खाना परोसते हुए देखा था और बम स्क्वायड दस्ते में बमों को डिफ्यूज करते हुए भी देखा ही था। घुसपैठ को रोकने के लिए तमाम देशों की आर्मी ने भी रोबोट सिपाहियों की मांग की है।

लेकिन अब सैन फ्रांसिस्को पुलिस जिन रोबोटों को तैनात करेगी वो लोगों को गोली भी मार सकेंगे। जानकारी के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग ने इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया है। पुलिस विभाग ने हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए रोबोटों के उपयोग करने के लिए अपना प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। पुलिस ने सरकार से कहा कि खतरनाक अपराधियों को मारने के लिए उन्हें गोली चलाने वाले रोबोट की जरूरत है।

 

सैन फ्रांसिस्को पुलिस के पास अभी 17 रोबोट हैं। पुलिस विभाग ने बताया कि कैसे उनका उपयोग किया जा रहा है।  हालांकि 12 रोबोट अभी एक्टिवेट नहीं हैं। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग अब रोबोट का उपयोग आपराधिक आशंकाएं, महत्वपूर्ण घटनाएं, अत्यावश्यक परिस्थितियां, वारंट निष्पादित करना या संदिग्ध उपकरण आंकलन के दौरान करना चाहता है। पुलिस विभाग के अनुसार वे वहां गोली चलाएंगे जहां पर घातक बल प्रयोग जरूरी हो जाएगा और उसे इंसान करने में असमर्थ होंगे.

सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के अनुसार, जब जनता या पुलिस अधिकारियों के सदस्यों के जीवन को खतरा महसूस होगा और किसी अन्य तरीकों के इस्तेमाल की गुंजाइश ना हो, तो रोबोट के जरिए अपराधियों को गोली मारने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन रोबोट्स को गोली चलाने की क्षमता देने से पुलिस को जमीनी समर्थन स्थितिजन्य जागरुकता में सहायता मिलेगी। पुलिस की दलील है कि कई बार अपराधी ऐसी जगह पर छिपे होते हैं या उनके पास ऐसे हथियार होते हैं कि पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना या शूट करना मुश्किल होता है, उन जगहों पर रोबोट उन्हें गोली मारेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *