नई दिल्ली/गैजेट डेस्क। ‘Jio 5G Welcome Offer’ Reliance Jio ने अपनी 5जी सेवाएं देश भर के तमाम शहरों में शुरू कर दी हैं और जल्द से जल्द अधिक से अधिक शहरों में अपनी 5G सेवाएं को पहुंचने के लिए तैयार है। फिलहाल जियो ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, नाथद्वारा, बेंगलुरु और हैदराबाद में जैसे शहरों में Jio True 5G के नाम से 5G सेवाएं प्रारंभ की हैं।
हालांकि अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही Jio 5G का इनविटेशन प्राप्त हुआ है। जियो ने मुफ्त में नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़ने हेतू कंपनी ने घोषणा की है कि Jio वेलकम ऑफर चुनिंदा Jio ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। Jio 5G Welcome Offer इनविटेशन पर आधारित है और Jio 5G कनेक्टिविटी शहरों में हर कोई आमंत्रण प्राप्त करने में सक्षम नहीं होगा। इसके लिए जियो कंपनी द्वारा कुछ क्राइटेरिया सेट किया गया है। देखें फ्री में कैसे मिल सकती है सर्विस?
- यूजर्स के पास Jio 5G-नेटवर्क कम्पैटेबल डिवाइस होना चाहिए।
- Jio 5G-नेटवर्क कवरेज एरिया में रहना जरूरी है।
- सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 239 रुपये या उससे अधिक की एक वैलिड Jio एक्टिव प्लान होना चाहिए।
वर्तमान में Jio 5G वेलकम ऑफर मात्र दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत 5 अन्य शहरों में उपलब्ध है। इस स्पेशल 5जी ऑफर के अंतर्गत जियो अपने कस्टमर्स को 1GBPS तक की तेज तर्रार स्पीड के साथ ही अनलिमिटेड 5जी डाटा भी उपलब्ध करा रहा है। जियो कंपनी ने अपनी 5G सेवा को पुणे शहर में शुरू कर दी है।
आपको बता दें 5G सर्विस के लिए Sim अपग्रेड करने की जरूरत नही Jio ने पहले अपने ग्राहकों से वादा दिया था कि उन्हें 5G नेटवर्क से जुड़ने के लिए उन्हें अलग से 5G सिम खरीदने की जरूरत नहीं होगी। Jio 4G सिम ही 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगी और ग्राहकों को सिर्फ यह जांचना होगा कि क्या उनके फोन में 239 रुपये और उससे अधिक का एक्टिव प्लान है या नहीं। जियो My Jio App पर वेलकम ऑफर का इनवाइट भेजेगा।
अभी Jio 5G plans पर कोई अपडेट नहीं है, जियो ने अभी तक कोई 5G प्लान लॉन्च नहीं किया है। टेलिकॉम ऑपरेटर आने वाले महीनों में 5G सर्विस के और शहरों में पहुंचने के बाद 5G प्लान लॉन्च सकता है। फिलहाल जियो का टारगेट इस साल के अंत तक और 2023 तक पूरे भारत के महत्वपूर्ण शहरों तक 5G सर्विस पहुंचना है।