Gujarat Elections : BJP का घोषणा पत्र जारी

Gujarat Elections : गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव गरमाया हुआ है। पहले चरण की वोटिंग के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने-अपने पाले में करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। पार्टियां गुजरात की जनता से खूब लुभाने वाले वादे कर रही हैं। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गांधी नगर में शनिवार (26 नवंबर) को अपना संकल्प पत्र जारी किया।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गांधीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने से पहले वीडियो जारी किया। इससे पहले उन्होंने संविधान दिवस पर देश के संविधान की कॉपी पर पुष्प चढ़ाए। नड्डा ने इस दौरान कहा कि हम संविधान को लेकर समर्पित लोग हैं। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और बीजेपी के शासन में गुजरात का निरंतर विकास हो रहा है। बीजेपी ही राज्य का समग्र विकास कर सकती है और  बीजेपी ने हमेशा ही सभी वर्गों के हित और विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के साथ काम किया है।

 

आइए जानते है गुजरात इलेक्शन में बीजेपी के जनता से क्या हैं वादे..?

  • गुजरात में 5 साल में 20 लाख रोजगार।
  • मजदूरों को क्रेडिट कार्ड और 2 लाख तक लोन दिया जाएगा।
  • सिंचाई के लिए 25 हजार करोड़ का प्रावधान किया जाएगा।
  • महिलाओं को 5 सालों में एक लाख रोजगार देंगे।
  • UCC कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगे।
  • कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर कोष के तहत 10 हजार करोड़ रुपए।
  • देवभूमि द्वारका कॉरिडोर का निर्माण करेंगे।
  • 20,000 सरकारी स्कूलों के उत्कृष्ट बनाएंगे।​​​​​​​
  • यूनिफॉर्म सिविस कोड पर सिफारिश लागू करेंगे।​​​​​​​
  • गोशालाओं के लिए 500 करोड़ रुपए।

इससे पहले गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए गुजरात के एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों से राय ली गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक व्हॉट्सऐप नंबर जारी किया गया था, जिसके जरिये गुजरात के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले नागरिकों, छात्रों, किसानों, कारोबारियों आदि से लोगों की राय लेने के बाद बीजेपी ने अपना ये संकल्प पत्र तैयार किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *