नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फिर से सिंगापुर रवाना हो गए हैं। आपको बता दें पिछले महीने भी सिंगापुर से लौटे हैं लालू जहां वो अपनी किडनी की समस्या के इलाज के लिए गए थे। शुरुआती जांच और जांच के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में उनका किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा और उनके शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।” राजद के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में उचित सम्मान नहीं दिए जाने के बीजेपी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, “आडवाणी जी की तरह?” दरअसल, लालू यादव जमानत पर बाहर हैं। वह चारा मामलों में शामिल होने के आरोप में जेल जा चुके हैं और इलाज के लिए दिल्ली और रांची में कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. वह शुगर, रक्तचाप और गुर्दे की समस्याओं समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं.
लालू यादव की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी दान करेंगी इससे पहले नवंबर में रोहिणी आचार्य ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर स्पष्ट किया था कि वह अपनी एक किडनी अपने पिता को दान करेंगी एक लंबे पोस्ट में रोहिणी ने लिखा था कि वह अपने पिता को केवल मांस का एक छोटा सा टुकड़ा दे रही थीं। रोहिणी ने लिखा, “मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं. दुआ कीजिए कि सब ठीक हो जाए और पापा एक बार फिर आपकी आवाज उठाएं.”
माँ- पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूँ. आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है.
मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूँ. आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है.
मैं भावुक हो गयी हूँ. आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूँ. pic.twitter.com/ipvrXrFitS
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 11, 2022
दिल्ली की एक अदालत ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति दे दी है और एप्लिकेशन में कहा गया है कि लालू यादव की सर्जरी 5 दिसंबर को होगी।