नई दिल्ली। देश भर में श्रद्धा वाकर की उसके पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा की गई हत्या की चर्चा का विषय बना हुआ हैं। आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े करके उसे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेक दिया था। कोई इस मामले पर आफ़ताब को तो कोई पुरे समुदाय को लताड़ रहा है तो अन्य लोगों समित न्यूज़ एंकर ने श्रद्धा जोकि इस दुनिया में हैं ही नहीं उसको नसीहत दे डाली।
वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना के संदर्भ में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब आदमी का दिमाग खराब होता है, तो वह 35 क्या 36 टुकड़े कर देता है और मैं भी कर सकता हूँ इस वीडियो में इस शख्स को आपत्तिजनक बातें कर रहा हैं नाम पूछने पर उसने खुद का नाम राशिद खान बताया और कहा वह बुलंदशहर का रहने वाला है।
Meet Rashid Khan from Bulandshahr. He strongly believes that it is absolutely normal for Aftab to have chopped Shraddha into 35 pieces. Where are we headed?😢😢 pic.twitter.com/xo85Bwsvwq
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 21, 2022
वही इस मामले का वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने लिखा- “मिलिए बुलंदशहर के रहने वाले राशिद खान से। उनका दृढ़ विश्वास है कि आफताब के लिए श्रद्धा के 35 टुकड़े करना बिल्कुल सामान्य बात है। हम कहाँ जा रहे हैं?”
इसके बाद ट्विटर पर इस तरह के ट्वीट की भरमार लग गई एक अन्य यूजर ने लिखा- “बुलंदशहर के रहने वाले राशिद का आफताब द्वारा श्रद्धा को काटने पर बयान” उसका मूड खराब था तो क्या 35 या 36 टुकड़े? उनका झगड़ा हुआ होगा। अगर मेरी किसी से लड़ाई हो जाए तो मैं भी आसानी से उन्हें काट सकता हूं। 35 टुकड़े। उनकी किताब ने उनके दिलों से मानवता का हर अंश निकाल दिया है।”
मामले को टूल पकड़ते देख बुलंदशहर पुलिस ने मामले की जांच की और बयान देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। लेकिन यहां भी एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जो राशिद खान बनकर हिंसक और आपत्तिजनक बयान दे रहा था उसका असली नाम विकास कुमार है। वह पहले भी 5 मामलों में आरोपी रह चुका है।पुलिस ने उस शख्स का आधार कार्ड भी जब्त किया है, जिस पर उसका नाम “विकास कुमार” है।
सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को बुलन्दशहर का निवासी बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट pic.twitter.com/AyTLBvdTgu
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 25, 2022
बुलंदशहर पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को बुलन्दशहर का निवासी बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी। प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। और उन्होंने यह भी कहा की मामले की जाँच के बाद ही कहा जाएगा की मामला क्या था और युवक ने क्यों झूट बोला।