श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का आज एक बार फिर पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जा सकता है। कल उसकी तबीयत खराब होने के चलते पूरा टेस्ट नहीं हो पाया था। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के पीआरओ संजीव के गुप्ता ने बताया था कि आफताब को बुखार आ जाने के कारण पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं किया जा सका। यदि आफताब की तबीयत ठीक हुई तो पुलिस उसे आज फिर से लैब लेकर आ सकती है।

इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को 8 घंटे तक आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट किया था। इस दौरान श्रद्धा और उसकी हत्या से जुड़े करीब 50 सवाल पूछे गए। लेकिन दिल्ली पुलिस के लिए आफताब से सच उगलवाना मु्श्किल हो रहा है। आफताब अब तक शातिर अपराधी की तरह दिल्ली पुलिस को बरगलाने में लगा है। वो फिल्म ‘गजनी’ के किरदार गजनी की तरह दिल्ली पुलिस को चकमा दे रहा। सीधे सवालों के ऐसे जवाब दे रहा कि दिल्ली पुलिस कंफ्यूज्ड हो जाए।

आफताब गजनी स्टाइल में पुलिस को बरगला रहा है, वह कभी भूलने का ड्रामा करता है, तो अपने बयान भी लगातार बदल रहा है, ताकि केस को उलझाए रखा जाए। पुलिस को जिन सवालों के साफ-साफ जवाब की दरकरार है वहां आफताब जांच एजेंसी को गोल-गोल घुमाने में लगा है।

गुरुवार (24 नवंबर) को दिन में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की निदेशक दीपा वर्मा ने कहा था कि आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के और भी सेशन हो सकते हैं। टेस्ट से जुड़ी अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब का नार्को टेस्ट भी होना है।

आखिर क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट ? पॉलीग्राफ टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहते हैं। इस टेस्ट में पूछताछ के दौरान शख्स की फिजिकल और मेंटल एक्टिविटी को मापते हैं। इस टेस्ट में शख्स से पहले उसकी व्यक्तिगत जानकारी लेते हैं। इस दौरान साइकोलॉजिस्ट उसकी पल्स रेट, हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर आदि का माप लेते हैं। फिर उससे केस से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं, यदि शख्स झूठ बोल रहा होता है तो उसकी दिल की धड़कन, उसकी पल्स रेट आदि में परिवर्तन आ जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *