नई दिल्ली। बिहार के नवादा में पंचायत ने एक 6 साल की बच्ची से रेप के मामले को सिर्फ 5 बार उठक-बैठक में रफा दफा कर दिया। जी हाँ ये फरमान नवादा के कन्नौज गांव का बताया जा रहा हैं जहां रेप की सजा मात्र 5 बार उठक-बैठक में समाप्त कर दी गई। यह फैसला पंचायत ने बकायदा लोगों की भीड़ जुटाकर सुनाया। पंचायत ने रेप के आरोपी को पुलिस के हवाले करने की जगह उसे उठक-बैठक कराकर छोड़ दिया।

पंचायत के इस अनोखे फैसले का वीडियो सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी पंचायत के लोगों के सामने उठक-बैठक कर रहा है। फिर उसे जाने के लिए कह दिया जाता है। वही किसी ने चुपचाप पंचायत के फरमान और सजा की प्रक्रिया का वीडियो बना लिया। महज 14 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपी युवक उठक-बैठक करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो भेजने वाले शख्स का कहना है कि घटना बड़ी है। लेकिन जुर्म के अनुसार सजा छोटी है।

21 नवंबर को गांव की एक 6 वर्षीय बच्ची को आरोपी युवक ने बहला फुसलाकर अपने मुर्गी फार्म पर ले गया। जहां उसके साथ घिनौना काम किया। बाद में बच्ची ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। बच्ची के पिता गांव से बाहर रहते हैं। चाचा की जानकारी में बात आई तो थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। मामले को बढ़ता देख आरोपी ने आपने जान पहचान के द्वारा बात दबाने की कोशिश की और अंत में यह मामला गाँव की पंचायत के पास पहुंचा।

जब पंचायत को पता चला कि एक युवक ने गांव की 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया तो मामला सार्वजनिक होने के बाद पंचायत ने आरोपी को तलब किया। आरोपी को पुलिस के हवाले करने की जगह पंचायत ने फैसला दिया कि सबके सामने, वो 5 बार उठक-बैठक करे। गाँव के लोगों का कहना हैं कि इस मामले की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के घृणित और अमानवीय मामले को दबाना सही नहीं है। क्योंकि इस तरह से आगे और लोगों को इससे बढ़ावा मिलेगा और इस तरह की घटना बढ़ेंगी। वीडियो के बारे में बताया गया है कि ये अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कन्नौज गांव का है। अरुण पंडित बताया गया है। जो मुर्गी फार्म चलाता है। इस घटना की चर्चा अकबरपुर इलाके में हो रही हैं। गाँव के लोग चाहते हैं कि वरीय अधिकारी इस मामले में दखल दें और आरोपी युवक को सज़ा दे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *