मुंबई/बॉलीवुड। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। आलिया ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था तभी से इनके फैन्स में बच्ची के नाम को लेकर उत्सुकता बरकार थी।
आलिया ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “उनकी दादी द्वारा राहा नाम चुना गया हैं जिसके बहुत सारे सुंदर अर्थ हैं।
साथ ही आलिया भट्ट ने अपनी बच्ची के नाम के अर्थ को भी इंस्टाग्राम के ज़रिए बताया हैं।उन्होंने लिखा कि, राहा, अपने आप में शुद्ध रूप में दिव्य पथ का अर्थ है
स्वाहिली में उसका अर्थ जॉय है,
संस्कृत में राहा का अर्थ एक गोत्र है,
वही बांग्ला में – आराम, राहत,
तो अरबी में इसका अर्थ शांति हैं
साथ ही इसका अर्थ खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है”।
आलिया भट्ट ने कहा, ” बच्ची के नाम के अनुरूप, जब हमने उसे पहली बार पकड़ा था – हमने यह सब महसूस किया! उन्होंने बच्ची को धन्यवाद करते हुए लिखा कि धन्यवाद राहा, हमारे परिवार में जीवन लाने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारे जीवन की अभी शुरुआत हुई है।”
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पांच साल तक डेट करने के बाद इस साल की शुरुआत में शादी की थी। दोनों ने ही जून में अपने बच्चे की आने की खुशखबरी अपने फैन्स को दी थी। व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही मोर्चों पर दोनों के लिए यह साल काफी सफल रहा है। उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र, जिसने उनकी पहली फीचर फिल्म बानी जिसके लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई। यह जोड़ी अगली बार ब्रह्मास्त्र के सीक्वल में एक साथ दिखाई देगी।