बॉलीवुड। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा विवादित ट्वीट करने के बाद बुरी तरह फंस गई हैं। एक्ट्रेस पर भारतीय सेना के अपमान का आरोप लगा है। ऋचा चड्ढा ने जो ट्वीट किया है उसे बीजेपी ने एक पब्लिसिटी स्टंट और भारतीय सेना का अपमान बताया है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करके लिखा- ये देखकर दुख हो रहा है। किसी को कभी हमारी आर्मी फोर्स के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं। इसके साथ अक्षय ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए लिखा – इस बिहेवियर को देखकर मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हुआ हूं। वो सचमें एंटी-इंडिया फील करते हैं। दिल की बात जुबान पर जुबान पर आ ही जाती है और फिर ये पूछते हैं कि लोग बॉलीवुड को बायकॉट क्यों करना चाहते हैं।
ऋचा के ट्वीट के बाद जैसे जैसे फैंस की नाराज़गी बढ़ी और लोगो ने उनके ट्वीट का विरोध किया तो ऋचा चड्ढा ने सभी से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने नहीं था। मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया है। किसी को अगर बुरा लगा है तो मैं माफी मांगती हूं। इसी के साथ ऋचा ने कहा- ‘मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे। भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी। मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे और ये मेरे खून में है। अगर सेना में कोई शहीद होता है तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। यहां तक कि अगर कोई सेना में घायल होता है तो भी दर्दनाक होता है और ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है’।
अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही एक ट्वीट किया था, जिस पर बवाल मच गया है। लोग सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा पर खूब गुस्सा निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है। बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी रिचा चड्ढा के ट्वीट को तुरंत हटाए जाने की मांग करते हुए एक्ट्रेस पर गुस्सा निकाला। पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं।
दरअसल उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार (22 नवंबर) को एक बयान में कहा था कि अगर सरकार आदेश दे तो वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इसी ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है। ऋचा चड्ढा के इसी ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है। हालांकि ऋचा चड्ढा ने अब यह ट्वीट डिलीट कर दिया है।