Drishyam 2 Box Office

बॉलीवुड। अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस मूवी ने पांच दिन में ही जबरदस्त कलेक्शन किया है। अगर ये इसी तरह से कमाई करती रही तो जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शुमार हो जाएगी। फिलहाल तो ‘दृश्यम 2’ ने कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘दृश्यम 2’ पांचवें दिन भी 10 करोड़ से ज्यादा कमा ले गई है। ये इस हफ्ते आसानी से 100 करोड़ कमा लेगी और ये अजय की चौथी फिल्म होगी जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी।

आपको बता दें, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रेया सरन जैसी दिग्गज सितारों से सजी सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को रिलीज हुई थी और अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले दिन ही कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ को पीछे छोड़ने में कामयाब रही थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसे देखते हुए दृश्यम 3 आने की उम्मीद लगाई जा रही है और अजय देवगन और मोहनलाल की तरफ से उनके फैंस के लिए यह सरप्राइज साबित होगा। अजय देवगन की मूवी कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ को भी पछाड़ देगी, क्योंकि कार्तिक की मूवी ने पहले हफ्ते 91 करोड़ रुपये ही कमाए थे।

‘दृश्यम 2’ वैसे भी आगे चल रही है, क्योंकि इसने ‘भूल भुलैया 2’ को चार दिन में पटखनी दे दी थी। अजय की ‘दृश्यम 2’ ने चार दिन में 75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया, जबकि कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ ने चार दिन में सिर्फ 65.91 करोड़ ही कमाए थे। ‘भूल भुलैया 2’ का लाइफटाइम कलेक्‍शन 182 करोड़ था। इस लिहाज से ‘दृश्‍यम 2’ आसानी से 200 करोड़ क्‍लब में शामिल हो सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *