नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला इलाके में एक ओयो होटल के कमरे में कहासुनी के बाद 38 वर्षीय एक विवाहित व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही खुद को भी गोली मरने की कोशिश की हालाँकि अपराधी व्यक्ति बच गया और अस्प्ताल में भर्ती हैं।
गौरतलब हैं कि मृतका की पहचान गीता (39) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ सीटू के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि प्रवीण शादीशुदा है। उसकी पत्नी और दो बच्चे दिल्ली के पास एक गांव में रहते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दोनों के बीच कहासुनी के बाद गीता के सीने में गोली मारी गई थी। वही होटल के एक कर्मचारी ने कहा, ‘उन्होंने रात ठहरने के लिए कमरा बुक किया था।’ लेकिन होटल में गोली चलने से हड़कंप मच गया तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया गीता को ऑन दि स्पॉट मृत घोषित कर दिया गया, जबकि प्रवीण की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज असपताल में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक प्रवीण पहले ही एक हत्या के एक अन्य मामले में जमानत पर बाहर था। होटल में गोली चलने से हड़कंप मच गया तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रवीण ने पहले भी एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। इस मामले में उसे जेल भी हुई था और अभी वो जमानत पर ही बाहर था।