Samachar
oi-Sagar Bhardwaj
भुवनेश्वर, 5 फरवरी। बीजू जनता दल (बीजद) के राज्यसभा सांसदों ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा ओडिशा से अतिरिक्त उबले हुए चावलों को नहीं उठाने का मुद्दा उठाया और केंद्र से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया।

शून्यकाल के दौरान, बीजद के राज्यसभा सदस्य प्रसन्ना आचार्य, अमर पटनायक, सस्मित पात्रा और प्रशांत नंदा ने इस ओर इशारा करते हुए कहा कि केंद्र ने मनमाने ढंग से ओडिशा से अतिरिक्त उबले चावल उठाना बंद कर दिया है और मांग की है कि केंद्र को बिना किसी देरी के तुरंत इसकी उठान शुरू करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: पुणे में 7 फरवरी से पूर्णकाल के लिए खुलेंगे सभी स्कूल, कोरोना में कमी के चलते सरकार ने लिया फैसला
आचार्य ने राज्यसभा में कहा, ‘एफसीआई ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में कोई भी उबला हुआ चावल उठाने से इंकार कर दिया है। केवल 5 लाख मीट्रिक टन जब्त उबले चावल और 2 लाख मीट्रिक टन कच्चे चावल उठाने का लक्ष्य जारी किया गया है। नतीजतन, ओडिशा के पास 15 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल बचा है।’ आचार्य ने कहा कि क्या हमें बचे हुए चावलों को बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए। उन्होंने आशंका व्यक्त कि कि अतिरिक्त उबले हुए चावल के ना उठने से किसानों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
English summary
Odisha MPs criticised Center for not buying extra boiled rice from the state
Story first published: Saturday, February 5, 2022, 15:48 [IST]