नई दिल्ली। वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका है। पंजाब पुलिस शनिवार को उसके काफी करीब पहुंच गई थी, लेकिन अमृतपाल सिंह बाइक पर बैठकर फरार हो गया। अब पंजाब पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल अपना हुलिया बदलकर राज्य से लगी सीमा या नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागने की तैयारी कर रहा है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ये खबर मुखबिरों ने दी है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को पाकिस्तान भागने से रोकने के लिए केंद्र सरकार से बात की थी। जिसके बाद पंजाब में पाकिस्तान सीमा और यूपी-बिहार में नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की अलग-अलग हुलिए की तस्वीरें भी केंद्रीय एजेंसियों से साझा की है। ताकि अगर वो सीमा पार करने की कोशिश करे, तो उसकी पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि अमृतपाल अपना हुलिया बदल चुका है और पाकिस्तान जाकर अपनी जान बचाने की तैयारी कर रहा है। अमृतपाल सिंह जब दुबई में रहता था, तो वहां टीशर्ट और जींस वगैरा पहनता था। भारत लौटने के बाद उसने सिखों जैसा हुलिया बनाया था। वो एक तरह से निहंगों की वेशभूषा में रहने लगा था। पंजाब पुलिस शिद्दत से उसे तलाश रही है, लेकिन शनिवार सुबह के बाद अमृतपाल सिंह का कुछ अता पता नहीं चला है।

अमृतपाल के चाचा हरप्रीत सिंह समेत तमाम लोगों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दलजीत कलसी भी है। पुलिस के मुताबिक अमृतपाल सिंह को फंडिंग का काम दलजीत कलसी करता था। दलजीत कलसी ने पूछताछ में बताया है कि उसने कनाडा के वैंकूवर में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास को भारत के खिलाफ ज्ञापन भी दिया था। दलजीत कलसी को शनिवार को ही पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। अमृतपाल के चाचा समेत 5 लोगों को पंजाब पुलिस ने असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा है। वहीं, जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 8 टीम पंजाब में छानबीन करने पहुंची हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *